Sarfaraz Khan Musheer Khan (Photo Source: X/Twitter)
Sarfaraz Khan and Musheer Khan: भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब तक भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा सरफराज को नजरअंदाज किया गया है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के टीम से जुड़ने की खबर सामने आ रही थी। क्योंकि उन्होंने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था।
लेकिन रजत पाटिदार को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट चुना गया। आज (25 जनवरी) को खान ब्रदर्स ने क्रिकेट के मैदान में तूफान मचा दिया है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड लायंस वहीं सरफराज के भाई मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली।
Sarfaraz Khan ने खेली 161 रनों की पारी
इंडिया-ए टीम 24 जनवरी से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया पहली पारी में 489 रनों पर ऑलआउट हो गई और 337 रनों की बढ़त बना ली है। इंडिया-ए के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सर्वाधिक 161 रनों की पारी खेली। सरफराज ने 160 गेंदों में 18 चौके और 5 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए।
सरफराज खान के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने (105), सौरभ कुमार ने (77) रन बनाए। सरफराज खान लगातार टीम के लिए अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय सीनियर स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।
Musheer Khan ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा शतक
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का मुकाबला इस वक्त आयरलैंड के खिलाफ खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। मुशीर खान ने टीम के लिए सर्वाधिक रनों की पारी खेली। मुशीर खान ने 106 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रनों की धुआंधार पारी खेली।