Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)
घरेलू क्रिकेट में कई साल धूम मचाने के बाद युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम से बुलावा आया था। इंग्लैंड के खिलाफ मिले हर मौकों को सरफराज खान ने भुनाया और भविष्य के सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। ऐसा लगा कि शायद अब उनके लिए सब ठीक हो गया है।
लेकिन, IPL 2024 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा था। बता दें कि, IPL 2023 तक युवा बल्लेबाज सरफराज खान दिल्ली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उस टीम में वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और उन्हें ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा गया। ऐसे में अब वो अपना समय परिवार के साथ बिता रहे हैं।
पिता संग खेत में बाइक चलाते दिखे सरफराज खान
क्रिकेट से दूर सरफराज खान अपने पिता संग अपने गांव सगरी आजमगढ़ में घूम रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है।
BIKE पर पिता के साथ गांव घुमने निकले SARFARAZ KHAN#SARFARAZ #SARFARAZKHAN #SARFARAZKHANVIRAL pic.twitter.com/Q7Mdd36OCf
— Shubham Srivastava (@Shubham192223) July 15, 2024
टीम में इंटरनेशनल डेब्यू के लिए करना पड़ा काफी इंतजार
बल्लेबाज सरफराज खान के नाम घरेलू क्रिकेट में काफी सारे रिकॉर्ड हैं, लेकिन अपनी फिटनेस और मैदान पर किए गए इशारों के कारण उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और जडेजा को लगी चोट ने इस खिलाड़ी लॉटरी लगा दी और युवा बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अर्धशतक लगाया था।
ऐसे में इस बल्लेबाज ने आगे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्की कर लिया है और साथ ही ये खिलाड़ी प्रमुख बल्लेबाज बनने का दम रखता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक है सीरीज के बाद उनके दरवाजे बंद हो जाएंगे या वह टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।