Sarfaraz Khan (Image Credit-Instagram)
Sarfaraz Khan को जिस मैच में मौका मिला है, उन्होंने वहां खुद को साबित कर दिखाया है। जहां हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने रनों की बारिश कर दी थी, तो दूसरी ओर सरफराज की कड़ी मेहनत जारी है। ऐसे में ये बल्लेबाज खास सीरीज के लिए, एक खास जगह तैयारी करने में लगा है और उसी से जुड़ी इंस्टा स्टोरी सरफराज खान ने अपने फैन्स के साथ में शेयर की है।
Irani Cup में बोला था Sarfaraz Khan का बल्ला
रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई टीम ने Irani Cup जीता था, इसी Irani Cup में Sarfaraz Khan का बल्ले से जलवा देखने को मिला था। इस दौरान सरफराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था, वहीं मुंबई टीम के वो पहले बल्लेबाज बने थे जिन्होंने Irani Cup में दोहरा शतक अपने नाम किया था। दूसरी ओर अपनी पारी में सरफराज खान ने नाबाद 222 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने खूब चौके-छक्के जड़े थे।
Sarfaraz Khan खास तैयारी कर रहे हैं इन दिनों
*युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वीडियो किया शेयर।
*जहां इस वीडियो में NCA के नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहा है ये खिलाड़ी।
*लाल गेंद से किया सरफराज ने अभ्यास, रणजी ट्रॉफी के लिए नहीं है मुंबई टीम का हिस्सा।
*न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है चयन, इसलिए नहीं है मुंबई टीम में।
सरफराज के भाई से मिले थे कप्तान रोहित
Irani Cup से ठीक पहले मुशीर खान सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वो ये मैच नहीं खेल पाए थे। इस बीच मुशीर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान हिटमैन ने मुशीर का हाल-चाल पूछा, वैसे सड़क हादसे में चोटिल होने के चलते मुशीर रणजी ट्रॉफी के कुछ शुरूआती मुकाबलों को मिस करने वाले हैं।
मुशीर खान के साथ टीम इंडिया के कप्तान की तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by Naushad Khan (@musheerkhan.97)