BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sarfaraz Khan का ये जेस्चर आया फैन्स को पसंद, भाई मुशीर भी हो गए थे इमोशनल

(Image Credit- Instagram)

हाल ही में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई टीम ने Irani Cup का खिताब अपने नाम किया है, इस दौरान Sarfaraz Khan ने मुंबई टीम के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया था और जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं खिताब जीतने के बाद पूरी मुंबई टीम के लिए खास सम्मान कार्यक्रम रखा गया और वहां से सरफराज ने एक खास तस्वीर शेयर की है।

Irani Cup से पहले मुंबई टीम को लगा था झटका

भले ही मुंबई टीम ने Irani Cup अपने नाम कर लिया है, लेकिन इस प्रमुख मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा था। जहां इस मैच के लिए Sarfaraz Khan के अलावा उनके भाई मुशीर खान भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो मैच से ठीक पहले सड़क हादसे का शिकार हो गए थे और उसी कारण वो इस प्रमुख मैच से भी बाहर हो गए थे। जानकारी के अनुसार मुशीर रणजी ट्रॉफी के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे और उन्हें फिट होने में समय लगेगा।

Sarfaraz Khan की ये तस्वीर हो गई सुपर वायरल

*बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने इंस्टा स्टोरी पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है।
*Irani Cup की ट्रॉफी के साथ दिया सरफराज, उनके पिता और भाई मुशीर ने पोज।
*तस्वीर में मुशीर खान के गले में दिखी Cervical Collar, सड़क हादसे में हुए थे चोटिल ।
*MCA ने पूरी टीम के लिए सम्मान समारोह  का किया था आयोजन, तब की है ये तस्वीर।

इंस्टा स्टोरी पर ये 2 तस्वीरें शेयर की है बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने

(Image Credit- Instagram)

कैसा रहा था इस खिलाड़ी का प्रदर्शन?

Irani Cup में मुंबई से खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सरफराज खान ने डबल सेंचुरी लगाई थी, साथ ही Irani Cup में वो ये कारनामा करने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बन गए थे। इस दौरान सरफराज खान ने नाबाद 222 रनों की पारी खेली थी, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। वैसे इस खिलाड़ी ने इसी साल टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था।

Sarfaraz Khan ने ट्रॉफी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

Exit mobile version