Sanju Samson (Image Credit-Instagram)
वैसे तो Sanju Samson मैदान पर काफी शांत दिखते हैं, साथ ही ज्यादा किसी से बात नहीं करते। लेकिन अब एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें संजू ने काफी दिल खोलकर बात की है, इस दौरान उन्होंने अपने खेल से लेकर साथी खिलाड़ियों को लेकर बात की है और उन्होंने अपने फैन्स के लिए खास बात बोली है।
कई चीजों को लेकर बात की Sanju Samson ने
पत्रकार विमल कुमार ने हाल ही में Sanju Samson का इंटरव्यू लिया है, जहां इस इंटरव्यू में संजू ने खुलकर बात की। संजू ने कहा कि मेरे ऐसा कोई फेवरेट बल्लेबाजी का पोजीशन नहीं है, बस मेरी बल्लेबाजी जल्दी आनी चाहिए। आगे संजू ने कहा कि IPL में माही भाई के खिलाफ कोई प्लान नहीं बना सकते हैं, साथ ही संजू ने बताया कि एक बार प्रवीण कुमार IPL के दौरान मुझपर गुस्सा कर रहे थे और मुझे हंसी आ गई थी।
Sanju Samson का ये वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा आपका
*संजू के अनुसार विराट कवर ड्राइव और Pull शॉट रोहित शर्मा सबसे शानदार खेलते हैं।
*Straight Drive सचिन सर बेस्ट खेलते हैं और Scoop Shot में SKY सबसे आगे है- संजू।
*संजू ने बताया कि सबसे अच्छा Upper Cut Shot हार्दिक खेलता है आंख बंद कर के।
*वहीं Sanju Samson को डिफेंस टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का सबसे ज्यादा पसंद है।
इस वीडियो में Sanju Samson ने बताई मन की बात
A post shared by Vimal Kumar (@vimalwa)
एक नजर डालते हैं संजू के इस वीडियो पर भी
A post shared by Vimal Kumar (@vimalwa)
काफी खुलकर बात की संजू ने
साथ ही इस इंटरव्यू में संजू ने काफी खुलकर बात की है, इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं एक बार लाइफ में मुथैया मुरलीधरन के सामने बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। साथ ही संजू ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में जो सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा था वो सच में काफी अविश्वसनीय था, आगे संजू ने बोला कि- फैन्स से मुझे जितान प्यार मिलता है मैं उनको उससे दुगना प्यार देता हूं।