BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sanju Samson को New York में भी मिल रहा है काफी प्यार, क्या विकेटकीपर को मौका मिलेगा इस बार?

Sanju Samson को New York में भी मिल रहा है काफी प्यार क्या विकेटकीपर को मौका मिलेगा इस बार

Sanju Samson को New York में भी मिल रहा है काफी प्यार क्या विकेटकीपर को मौका मिलेगा इस बार

(Image Credit- Instagram)

जब भी कोई मेगा टूर्नामेंट आता था तो सबसे पहले Sanju Samson की टीम से छुट्टी होती थी, लेकिन इस बार संजू का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है। साथ ही खुद संजू भी खुद साबित करने के लिए बेकरार हैं, दूसरी ओर New York में भी इस खिलाड़ी की दीवानगी देखने को नजर आई है हाल ही में।

Sanju Samson को करना होगा इंतजार

भले ही Sanju Samson टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं, लेकिन उन्हें अंतिम 11 में एंट्री लेने के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद ऋषभ पंत रहने वाले हैं, ये बात कई पूर्व खिलाड़ी भी कह चुके हैं। ऐसे में संजू की शुरूआत में अंतिम 11 में जगह बनते हुए नजर नहीं आती, साथ ही इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा मौके ऑलराउंडर खिलाड़ियों को दिए जाएंगे और संजू का बाहर बैठने रहना फिर तय है।

विदेश में भी Sanju Samson को फैन्स करते हैं काफी प्यार

*Rajasthan Royals ने अपने कप्तान संजू का एक खास वीडियो किया है शेयर।
*जहां इस वीडियो में नजर आ रहे हैं संजू के फैन्स, New York का है ये वीडियो।
*New York में Sanju Samson के फैन्स लेकर पहुंचे थे उनके लिए खास पोस्ट।
*साथ ही इन फैन्स के हाथ में एक पोस्टर- Miss You Dhoni का भी नजर आया।

RR टीम ने ये वीडियो शेयर किया है Sanju Samson का

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

IPL वाली लय गायब नजर आई अभ्यास मैच में

जी हां, IPL 2024 में संजू ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद वो RR टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे इस सीजन। जिसके बाद टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, इस मैच में संजू ने रोहित के साथ ओपन किया था। लेकिन संजू सिर्फ 1 रन पर ही आउट हो गए, वहीं उस मैच में पंत ने अर्धशतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

अभ्यास मैच में कुछ इस तरह आउट हुए थे संजू

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Exit mobile version