Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
जितना प्यार फैन्स Sanju Samson को मैदान पर देते हैं, उतना ही प्यार उनको इंस्टाग्राम पर मिलता है। जिसका नजारा उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल जाता है, ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। जहां संजू की नई तस्वीरें कुछ ही देर में वायरल हो गई है और इस बार उनकी तस्वीरों में कुछ खास बात है।
Duleep Trophy में खेला टी20 स्टाइल क्रिकेट
जी हां, Duleep Trophy में Sanju Samson ने टी20 स्टाइल में क्रिकेट खेला था, जिसके बाद उनकी उस पारी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। जहां इंडिया D टीम से खेलते हुए संजू पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अगली ही पारी में उन्होंने 45 गेंदो पर 40 रन बना डाले और इस दौरान उन्होंने 3 चौके के अलावा 3 छक्के भी लगाए थे।
Sanju Samson का सुपर वायरल पोस्ट नहीं देखा क्या आपने?
*ओणम के खास मौके पर Sanju Samson ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी इंस्टा पर।
*जहां इन तस्वीरों में बल्लेबाज संजू नजर आए अपनी वाइफ Charulatha के संग।
*इस दौरान कपल ने तस्वीरों में पहन रखा है खूबसूरत Malayali आउटफिट भी।
*संजू के इस पोस्ट पर आ चुके हैं अभी तक लाखों लाइक्स के अलावा हजारों कमेट्स भी।
वाइफ संग ये तस्वीरें शेयर की है Sanju Samson ने
View this post on Instagram
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
एक नजर इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर
Getting into the groove early 👌
Stepping out & smashing down the ground.
Sanju Samson has played some cracking shots so far 🙌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/i965bytcvI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2024
लंका दौरे पर सुपर फ्लॉप रहा था ये खिलाड़ी
दूसरी ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू आखिरी बार लंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे, ये टी20 सीरीज थी। जहां इस सीरीज में संजू बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जहां वो लगातार 2 बार शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में देखना होगा की इस खिलाड़ी का बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चयन होता है या नहीं, साथ ही उस सीरीज से भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जाएगा। खबर ये भी आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ जो टी20 सीरीज होगी, उस सीरीज के जरिए ईशान किशन की भी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।