Sanjay Manjrekar And Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा था, इस दौरान उन्होंने अपने खेल से सभी आलोचकों को चुप कर दिया था। ऐसे में अब टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी संजू के फैन हो गए हैं, जहां इस लिस्ट में Sanjay Manjrekar का नाम भी जुड़ गया है और उन्होंने भी इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की भर-भर के तारीफ की है।
Sanjay Manjrekar तो Sanju Samson के फैन निकले
हाल ही में Star Sports ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Sanjay Manjrekar ने एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के जरिए संजय ने Sanju Samson की जमकर तारीफ की है, जो फैन्स को पसंद आई है। Sanjay Manjrekar ने कहा कि- आत्मविश्वास, थोड़ी मैच्योरिटी और थोड़ा ज्यादा अपने विकेट को संजू वैल्यू दे रहे हैं, साथ ही संजू लंबी पारी खेल रहे हैं एक ही बार नहीं बार-बार संजू ये लंबी पारी खेल रहे हैं। साथ ही Manjrekar बोले कि- कई-कई इंसान थोड़ा लेट Blossom होते हैं, ऐसे ही कुछ संजू हैं और मैं उनका फैन हूं, पहले लग कहा था कि वो अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन रन कहां है लेकिन अब बल्लेबाजी तो है कि तगड़ी और रन भी हैं।
Sanju Samson के लिए इस वीडियो में बात की Sanjay Manjrekar ने
Confident. Mature. Value for his wicket. 🙌🏻
With #SanjuSamson flourishing in recent tours, #SanjayManjrekar breaks down the traits that set him apart and helped him discover his golden touch! 👏🏻#INDvENGOnJioStar👉🏻1st T20I | JAN 22, 6 PM on Star Sports & Disney + Hotstar pic.twitter.com/dnRqwhQsrl
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2025
सुपरहिट रहा Sanju Samson के लिए साल 2024
*Sanju Samson के लिए साल 2024 क्रिकेट करियर के लिहाज से शानदार रहा।
*वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया हिस्सा थे, जिसे लेकर संजू खुश थे।
*उसके बाद उन्होंने साल का अंत आते-आते टी20 क्रिकेट में 3 शतक जड़ डाले।
*एक शतक उन्होंने भारत में लगाया और बाकी के 2 शतक साउथ अफ्रीक में जडे़े।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलता हुआ नजर आएगा ये खिलाड़ी
जी हां, अब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज होगी, जो 22 जनवरी से शुरू होगी और उस सीरीज में कुल 5 मैच होंगे। इस सीरीज में संजू अपने बल्ले का दम दिखाते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दूसरी ओर ये भी हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू को चुन लिया जाए, वैसे इस टूर्नामेंट के लिए टीम के पंत और केएल राहुल के तौर पर 2 विकेटकीपर होंगे। दूसरी ओर संजू ने टीम इंडिया से आखिरी वनडे साल 2023 में खेला था और उस मैच में उन्होंने अफ्रीका टीम के खिलाफ शतक भी लगाया था।
तैयारियां जारी हैं इस खिलाड़ी
A post shared by CricTracker (@crictracker)