Sanju Samson (Image Credit-Instagram)
बांग्लादेश के खिलाफ हुए आखिरी टी20 मैच में Sanju Samson की धाकड़ बल्लेबाजी का हर कोई फैन हो गया था, साथ ही संजू ने खुद को फिर से साबित कर दिखाया और सभी आलोचना करने वालों के मुंह पर ताले जड़ दिए। वहीं उनकी शानदार पारी के बाद अब, उनकी वाइफ की इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
लंका के खिलाफ सुपर फ्लॉप रहा था ये बल्लेबाज
Sanju Samson को बांग्लादेश के खिलाफ खुद को साबित करना ही था, अगर वो इस सीरीज में भी फेल रहते को फिर उनके लिए मुश्किल बढ़ जाती। जिसका कारण था लंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में संजू का प्रदर्शन, दरअसल श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में संजू बुरी तरह फेल हुए और लगातार 2 बार शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में संजू पर शानदार प्रदर्शन करने का प्रेशर था, वहीं इस बार संजू ने निराश ना करते हुए टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक ठोक दिया।
Sanju Samson की वाइफ ने शतक का जश्न खास तरीके से मनाया
*Sanju Samson ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी 111 रनों की शानदार पारी।
*वहीं संजू की पारी के बाद उनकी वाइफ Charulatha ने शेयर की खास इंस्टा स्टोरी।
*स्टोरी की तस्वीर में नजर आए संजू और Charulatha के हाथ में था एक केक।
*वहीं इस केक की प्लेट पर अंग्रेजी में लिखा हुआ था- Congratulations।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी Sanju Samson की वाइफ ने
(Image Credit-Instagram)
RR टीम ने अपने कप्तान के लिए खास पोस्ट किया शेयर
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
पंत के कारण नहीं मिलता मौका
जी हां, संजू को टीम इंडिया से डेब्यू किए कई साल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद ये खिलाड़ी काफी ज्यादा मैच नहीं खेल पाया है। पहले धोनी के कारण संजू को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती थी, फिर बतौर विकेटकीपर पंत शानदार प्रदर्शन करते गए और संजू को काफी कम मौके मिले। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से पंत को आराम दिया गया था, जिसके चलते संजू ने तीनों मैच खेले थे और टीम इंडिया के लिए इस बार ओपनिंग बल्लेबाजी की थी।