Image Credit- Instagram
इन दिनों LSG टीम के कप्तान केएल राहुल काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है SRH के खिलाफ मिली हार और उसके बाद आया एक वीडियो। जहां इस वीडियो में LSG टीम के मालिक Sanjiv Goenka राहुल को लताड़ लगाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद काफी ज्यादा बवाल हुआ था और इस बीच अब टीम के एक खिलाड़ी ने खुलेआम राहुल का साथ दे डाला है।
कप्तान केएल राहुल को लेकर आ रही है अलग-अलग रिपोर्ट्स
LSG टीम के मालिक Sanjiv Goenka और केएल राहुल का वीडियो जब से आया है, तब से अलग-अलग रिपोर्ट्स में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है बचे हुए मैचों के लिए, तो एक रिपोर्ट में दावा कि गया है कि राहुल खुद कप्तानी छोड़ने का मन बना रहे हैं। साथ ही दावा को ये भी किया जा रहा है कि, LSG टीम IPL 2025 के लिए राहुल को रिटेन नहीं करेगी और उनका नाम फिर मेगा ऑक्शन में आ जाएगा। अब इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
केएल राहुल के लिए तेज गेंदबाज ने की LSG टीम मालिक से बगावत
*Sanjiv Goenka ने जिस तरह केएल राहुल से बात की, उससे कई लोग हैं खफा।
*इस बीच LSG के खिलाड़ी नवीन-उल-हक ने खास पोस्ट किया कप्तान के साथ शेयर।
*नवीन ने अपनी और केएल की तस्वीर की पोस्ट, कैप्शन में दिल वाली इमोजी लगाई।
*इस पोस्ट ने दिखा दिया है कि, नवीन राहुल के साथ हैं और आगे भी वो उनका साथ देंगे।
कप्तान केएल राहुल को लेकर नवीन-उल-हक का पोस्ट
A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)
मैच के बाद ये तस्वीर हुई थी काफी ज्यादा वायरल
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
Sanjiv Goenka और कप्तानों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहते हैं
LSG से पहले Sanjiv Goenka पुणे टीम के मालिक रह चुके है IPL में, उस समय धोनी ने पुणे टीम की कप्तानी की थी। लेकिन धोनी की कप्तानी में पुणे टीम वो कमाल नहीं कर पाई थी, जिसके बाद Sanjiv Goenka का धोनी से भी विवाद हुआ था और उनको कप्तानी से हटा दिया गया था।