BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sanjana का इंस्टा पोस्ट हुआ सुपर वायरल, Jasprit Bumrah को अलग तरीके से किया बर्थडे विश

Sanjana का इंस्टा पोस्ट हुआ सुपर वायरल Jasprit Bumrah को अलग तरीके से किया बर्थडे विश

Sanjana का इंस्टा पोस्ट हुआ सुपर वायरल Jasprit Bumrah को अलग तरीके से किया बर्थडे विश

(Photo Source: Instagram)

रफ्तार के सौदागर Jasprit Bumrah के लिए आज का दिन काफी खास है, जहां ये खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन मना रहा है। साथ ही बुमराह जन्मदिन के मौके पर पिंक बॉल टेस्ट मैच भी खेल रहे हैं, इस बीच तेज गेंदबाज की वाइफ Sanjana का इंस्टा पोस्ट इस समय काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है।

Jasprit Bumrah की वाइफ का भी क्रिकेट से तगड़ा कनेक्शन

जी हां, Jasprit Bumrah की वाइफ Sanjana का भी क्रिकेट से तगड़ा कनेक्शन है, जहां संजना गणेशन काफी सालों से क्रिकेट शो और IPL टीम के लिए एंकरिंग करती हुई आई हैं। इस दौरान ही बुमराह की उनसे मुलाकात हुई थी, जिसके कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी रचा ली थी और अब दोनों के एक क्यूट सा बेटा भी है।

खास तस्वीर के साथ Sanjana ने किया Jasprit Bumrah को जन्मदिन विश

*Jasprit Bumrah के जन्मदिन पर वाइफ Sanjana ने खास तस्वीर शेयर की।
*इस तस्वीर में गेंदबाज बुमराह और संजना अपने बेटे के साथ में नजर आ रहे हैं।
*साथ ही संजना ने एक बार फिर से नहीं दिखा अपने बेटे का चेहरा तस्वीर में।
*अतरंगी कैप्शन के जरिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह को किया जन्मदिन विश।

Jasprit Bumrah के लिए वाइफ Sanjana का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)

सर जडेजा भी मना रहे हैं आज अपना जन्मदिन

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

IPL में अभी तक नहीं बदली बुमराह की टीम

जी हां, बुमराह ने अपने IPL करियर का आगाज मुंबई टीम से किया था, जिसके बाद अभी तक उन्होंने अपनी IPL टीम नहीं बदली है। साथ ही बुमराह आज अपनी टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज है, इस लीग में दमदार प्रदर्शन के बाद ही उनकी टीम इंडिया में भी एंट्री हुई थी। दूसरी ओर बुमराह और हार्दिक ने एक साथ टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद से ये दोनों खिलाड़ी लगातार सफलता की कहानी लिख रहे हैं। वहीं बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार तीनों प्रारूप खेल रहे हैं, लेकिन हार्दिक अब सिर्फ भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं। साल 2018 में हार्दिक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

Exit mobile version