Sam Curran (Photo Source: IPL/BCCO)
Sam Curran statement after Punjab Kings Elimination: IPL 2024 के इस सीजन में 9 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB ने पंजाब को 60 रनों से हराया। इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया।
मुंबई इंडियंस इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, अब पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम दूसरी टीम बनी है। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की स्थिति की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में बस 4 मुकाबले जीते हैं। 8 अंक के साथ टीम अब नौवें स्थान पर हैं।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने आगे आकर टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए फैंस से माफी मांगी है। इसके साथ ही कहा है कि टीम हार से सीखकर सुधार करेगी और अगले सीजन में बोल्ड होकर आएगी। आइए जाने उन्होंने क्या बयान दिया-
”टूर्नामेंट के दौरान कई पॉजिटिव साइन मिले, लेकिन हम अहम मुकाबलों में परफॉर्म नहीं कर पाए। बुरा लग रहा है। हम विराट का विकेट जल्दी लेना चाहते थे। हमने सही कॉम्बिनेशन के इस्तेमाल की कोशिश की। लेकिन यह नहीं हो सका। हम फैंस को खुशी नहीं दे सके। इसके लिए फैंस से माफी मांगता हूं। हम लड़ते रहेंगे। वहीं, ऐसे महान खिलाड़ियों का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इनके साथ और मैच जीतने की उम्मीद है”
शिखर धवन के न रहने से टीम को हुआ बड़ा नुकसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में थी, लेकिन इंजरी के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और जिसके वजह से सैम करन कप्तान बनाए गए। सबको लगा था की शिखर धवन कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। धवन के न होने से टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
पंजाब किंग्स भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन अभी भी आईपीएल 2024 के ग्रुप चरण में दो मैच बाकी हैं। अपने अगले मुकाबले के लिए, टीम 15 मई को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी और 19 मई को SRH से भिड़ने के लिए हैदराबाद जाएगी।