Sachin Tendulkar With his wife (Photo Source: X/ Twitter)
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले और क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी भी काफी स्पेशल है। सचिन ने अंजलि को एयरपोर्ट पर सिर्फ एक नजर देखा और अपना दिल दे बैठे थे। क्या आप सचिन और अंजलि की इस प्यारी से लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, जानते तो आइए हम आपको बताते हैं।
दरअसल 1990 में सचिन तेंदुलकर और अंजलि पहली बार एक एयरपोर्ट पर मिले थे, जब सचिन इंग्लैंड के दौरे पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर वापस भारत लौटे थे। उस वक्त अंजलि नहीं जानती थीं, कि सचिन कौन हैं? उसके बाद ये दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे, जहां से इनके बीच ज्यादा बातचीत की शुरुआत हुई।
उस वक्त सचिन अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और अंजलि मेडिकल प्रैक्टिस करी रही थी। अंजिल पढाई-लिखाई के मामले में काफी थी, उन्हें पढ़ने-लिखने में काफी ज्यादा मन लगता था. लिहाजा, उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था. हालांकि, सचिन से मिलने के बाद अंजलि ने क्रिकेट के बारे में पढ़ना और समझना शुरू किया, लेकिन सचिन घर में उनसे क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद नहीं करते थे।
Sachin Tendulkar Love Story: पांच साल तक सचिन और अंजलि ने किया था एक दूसरे को डेट
इन दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरों को डेट किया, लेकिन सचिन अपने क्रिकेट के बीजी शेड्यूल और अंजिल भी अपने मेडिकल करियर में व्यस्त रहती थी, इसलिए वो लोग एक-दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते थे। अंजलि ने एक किस्सा सुनाया कि एक बार सचिन अपने चेहरे पर नकली ढ़ाढी और चश्मा लगाकर मूवी देखने गए थे, लेकिन फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान लिया था और फिर उन्हें आधी मूवी छोड़ कर वापस आना पड़ा था।
साल 2015 में सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ के लॉन्च के दौरान, अंजलि ने एक दिलचस्प बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि जब सचिन ने मुझे पहली बार अपने घर पर आमंत्रित किया था, तो वो घबरा गए थे। सचिन नहीं चाहते थे कि उनके माता-पिता को हमारे रिश्ते के बारे में पता चले इसलिए सचिन ने अपने माता-पिता से मुझे एक पत्रकार के रूप में मिलवाने की योजना बनाई थी।
अंजलि तेंदुलकर ने कहा,”जब सचिन पहली बार चाहते थे कि मैं उनके घर आऊं, तो वो थोड़ा झिझक रहे थे। इसलिए उन्होंने ये प्लान बनाया कि वो अपने घर पर लोगों को बताएंगे कि मैं एक पत्रकार हूं। उन्होंने कहा कि तुम पत्रकार होने का नाटक करते हो। मैं अंजलि ने सचिन की आत्मकथा के लॉन्च समारोह के दौरान याद करते हुए कहा, ठीक है, आप जो भी कहें। मैं सलवार कमीज पहनकर उनके घर गई थी।”
24 मई, 1995 में सचिन और अंजलि की शादी हो गई। अंजलि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सचिन के अलावा वह किसी भी इंसान को नहीं जानती थी, इसलिए वो उन्हें सबसे अच्छे तरीके से समझती थी, फिर चाहे वो उनके बॉयफ्रेंड हो या पति. 12 अक्टूबर 1997 में सचिन और अंजलि के घर एक बेबी गर्ल का जन्म हुआ, जिसका नाम सारा तेंदुलकर है और उसके ठीक दो साल बाद 24 सितंबर 1999 को अंर्जुन तेंदुलकर का जन्म हुआ।
अंजलि उम्र में सचिन से 6 साल बड़ी हैं, लेकिन इस उम्र के अंतर की वजह से उनके रिलेशनशिप में कभी कोई खटास नहीं आई. सचिन हमेशा अपने करियर की सफलता का श्रेय अपनी पत्नी अंजलि को देते हैं. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी इस बात का जिक्र किया है कि, कैसे अंजलि ने सचिन के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया है।