SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)
क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। SA20 2025 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है। इस बात की घोषणा खुद SA20 लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने आज यानी 7 जून को की। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि यह टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा।
अभी तक इस टूर्नामेंट के दो सीजन खेले जा चुके हैं और दोनों को ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने नाम किया है। इन दोनों ही सीजन में सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। अब टीम इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम करना चाहेगी।
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, ‘पिछले दो सीजन सफल साबित हुए थे और अब हमारी यही योजना है कि तीसरे सीजन को भी काफी अच्छी तरह से पूरा करें। कई धाकड़ खिलाड़ियों को आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जाएगा। बहुत जल्द हम खिलाड़ियों की नीलामी और मुकाबलों के शेड्यूल की घोषणा करेंगे। हम सब यही चाहते हैं कि जो भी फैंस इस मैच को स्टेडियम में देखने आए उन्हें किसी भी बात की कोई भी परेशानी ना हो। सभी खिलाड़ी भी आगामी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
9 जनवरी से SA20 2025 सीजन की शुरुआत होने जा रही है
बता दें, SA20 2025 सीजन के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हराया था और लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी जीती थी। दूसरे सीजन की कई लोगों ने तारीफ की थी। पहले सीजन की बात की जाए तो सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराया था।
दुनियाभर के तमाम खिलाड़ियों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी हुई है और आगामी सीजन में भी हमें फिर से ऐसा ही देखने को मिलेगा। फिलहाल तमाम क्रिकेट फैंस सगामी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनराइजर्स टीम आगामी सीजन को भी जीतना जरूर चाहेगी।