Rahmanullah Gurbaz (Image Credit- Twitter)
SA20 के आगामी सीजन में अफगानिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि 22 वर्षीय विकेटकीपर को प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने अपने साथ जोड़ा है।
तो वहीं इस प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम के साथ गुरबाज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जोनाथन ट्राॅट की हेड कोचिंग में खेलते हुए नजर आएंगे, जो हाल में ही प्रिटोरिया कैपिटल्स के नए हेड कोच बने हैं। ट्राॅट टीम के पूर्व कोच ग्राहम फाॅर्ड की जगह लेंगे, जिन्होंने इस पद को पिछले महीने छोड़ा था।
ट्राॅट इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की काफी लंबे समय तक कोचिंग कर चुके हैं। तो वहीं ट्राॅट की ही कोचिंग में अफगान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।
साथ ही बता दें कि 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज इस समय टी20 क्रिकेट का एक जाना-पहचाना नाम है। फिलहाल, गुरबाज ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में खेल रहे हैं। इसके अलावा गुरबाज बीते समय में कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल चुके हैं। यहां पर उन्होंने दुबई कैपिटल्स के लिए खेले गए 8 मैचों में 18.25 की औसत और 155.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 146 रन बनाए थे।
हालांकि, अब गुरबाज अपने पहले SA20 सीजन में शानदार प्रदर्शन कर, उसे यादगार बनाना चाहेंगे। साथ ही गुरबाज को अपने साथ जोड़ने बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उनकी एक वीडियो भी शेयर की है।
देखें रहमनुल्लाह गुरबाज की यह वीडियो
Can’t wait to see our Afghan star in action at Centurion 🙌
Welcome, Gurbaz! 💙#RoarSaamMore | @RGurbaz_21 pic.twitter.com/DeuNTlNvnd
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) August 4, 2024
दूसरी ओर, आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गुरबाज ने मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों में 35.12 की औसत और 124.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 281 रन बनाए थे।
इसके अलावा गुरबाज के टी20 करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो अफगान टीम के लिए खेले गए 63 टी20 मैचों में उन्होंने 26.3 की औसत और 135.49 के स्ट्राइक रेट से कुल 1657 रन बनाए हैं।