BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SA20 2024: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दूसरी बार जीता खिताब तो Kavya Maran की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, वीडियो हुई वायरल

Kavya Maran (Image Credit- Twitter X)

SA20 2024 Final: SA20 के दूसरे सीजन का फाइनल मैच कल 10 फरवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मैच में सनराइजर्स ने एकतरफा अंदाज में जायंट्स को 89 रनों से हराकर, कुल दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया है।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट को जीतने के बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ऑनर काव्या मारन की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही है। इस वीडियो के अनुसार मारन ने कहा-

दूसरा खिताब, एक के बाद एक, लगातार दो बार, मुझे बहुत खुशी हो रही है। गेंद और बल्ले से टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, मुझे लगता है कि इस पूरे सीजन हम हावी रहे हैं। अंत में हमने जीत हासिल की है। टूर्नामेंट को लगातार जीतना काफी शानदार है। खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है और हर किसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह एक मजबूत टीम है, जिसके खिलाफ आज हम खेले, लेकिन फाइनली जीत हासिल करने से मैं बहुत खुश हूं।

देखें काव्या मारन की ये वायरल वीडियो

Kavya Maran Mam has something to say 🗣️🧡
.
.
.#Sec #SunrisersEasternCape #Orangeramy pic.twitter.com/UbS6uiWVBy

— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) February 10, 2024

सनराइजर्स ईस्टर्न कप बनाम डरबन सुपर जायंट्स, फाइनल मैच का हाल

मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो सनराइजर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। टीम की ओर से टाॅम एबल ने 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 56* रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो जाॅर्डन हरमन 42 और कप्तान एडेन मार्करम ने 42* रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, जब डरबन सुपर जायंट्स ईस्टर्न केप से मिले 205 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह सनराइजर्स की शानदार गेंदबाजी के आगे 17 ओवर में मात्र 115 रनों पर सिमट गई, और मैच को 89 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया। जायंट्स की ओर से सिर्फ वियान मुल्डर ही 38 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

Exit mobile version