Paarl Royals (Photo Source: X/Twitter)
SA20 2024 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी तक कुछ टीमों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार जीत दर्ज की है। अब आज यानी 24 जनवरी को इस शानदार टूर्नामेंट में पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स दूसरे संस्करण के आपस में दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह मैच Wanderers में खेला जाएगा।
बता दें, पार्ल रॉयल्स ने पहले मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था। अभी तक पार्ल रॉयल्स ने पांच मैच में चार में जीत की है और टीम 18 अंकों के साथ इस शानदार टूर्नामेंट की अंक तालिका में टॉप पर है। जोबर्ग सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 5 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा कि, ‘ हमें इस जीत की बेहद जरूरत थी। यह खेल 90% आत्मविश्वास का था। इस जीत के साथ हमारा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है लेकिन हमें यह भी पता है कि अभी हमको अपने खेल में और भी सुधार करना है और लगातार मुकाबले जीतने हैं। अपने घर में जीतने से हमारा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ेगा।’
Donovan Ferreira ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ जड़ा था SA20 का सबसे तेज अर्धशतक
बता दें, प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ JSK के बल्लेबाज Donovan Ferreira ने इस शानदार टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने यह अर्धशतक प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ 18 गेंदों में मारा था। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘सभी लोग हमें जमकर सपोर्ट कर रहे थे। भले ही हम तीन मैच हार चुके हैं लेकिन स्टेडियम में हमारा जमकर साथ दिया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी करेंगे।’
इसी बीच पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने कहा कि, ‘टी20 में लगातार जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन हमारी गेंदबाजी लाइनअप ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और बल्लेबाज भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम यही कोशिश करेंगे की आने वाले समय में भी सारे मैच जीते।’
यह रही दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड:
जोबर्ग सुपर किंग्स:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मोइन अली, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, सैम कुक, ल्यूस डु प्लॉय, डोनोवन फरेरा, दयान गालीम, रीजा हेंड्रिक्स, रोनन हेरमैन, जहीर खान, वेन मैडसेन, सिबोनेलो मखन्या, आरोन फांगिसो, रोमारियो शेफर्ड, काइल सिममंड्स, इमरान ताहिर, डेविड वीसे, लिजाद विलियम्स।
पार्ल रॉयल्स:
डेविड मिलर (कप्तान), फेरिस्को एडम्स, फैबियन एलेन, जोस बटलर, कीथ डुडजन, ब्योर्न फोर्टुइन, इवान जोन्स, विहान लुब्बे, ओबेद मैकॉय, लुंगी एनगिडी, एनकाबा पीटर, एंडिले फेहलुकवायो, जेसन रॉय, तबरेज शम्सी, लोरकन टकर, जॉन टर्नर, मिशेल वान ब्यूरेन, डेन विलास, कोडी यूसुफ।