AB de Villiers (Image Credit- Twitter)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को SA20 के दूसरे सीजन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट के हितधारकों को उम्मीद है कि डिविलियर्स के पास जो अनुभव और ख्याति है उससे उनकी लीग विश्व की बेहतरीन टी-20 लीग्स में शुमार हो पाएगी।
तो वहीं आपको SA20 लीग के दूसरे सीजन के बारे में बताएं तो दूसरा सीजन 10 जनवरी, 2024 से शुरू होने जा रहा है। सभी 6 टीमों के बीच चार हफ्तों तक होने वाले घमासान में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। सनराइडर्स ईस्टर्नकेप टूर्नामेंट की गत चैंपियन है।
दूसरी ओर, SA20 टूर्नामेंट के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने डिविलियर्स के टूर्नामेंट से जुड़ने के बाद कहा- Betway SA20 के दूसरे सीजन से पहले एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में एबी डिविलियर्स का जुड़ना हमारे लिए काफी रोमांचित है।
डिविलियर्स का क्रिकेट टैलेंट और उसकी ख्याति हमारी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। लीग से उसका जुड़ना खेल के अंदर और बाहर फैंस की भागीदारी बढ़ाएगा। हमें उम्मीद है कि उनके जुड़ने से यह और क्रिकेटर्स को प्रेरित करेगी। हम आगे एक शानदार सीजन की उम्मीद कर रहे हैं।
AB de Villiers का बड़ा बयान आया सामने
दूसरी ओर, टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनने पर एबी डिविलियर्स का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। डिविलियर्स ने कहा- SA20 के साथ जुड़ना सम्मान की बात है। यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक अग्रणी दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिसमें वैश्विक क्रिकेट मंच को रौशन करने की क्षमता है। SA20 की उल्लेखनीय प्रतिभा और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करती है, जो इसे एक अलग लेवल पर ले जाती है।