Quinton de Kock (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup 2024: Super-8, Match-41: SA vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 राउंड का पहला मुकाबला 19 जून को साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ग्रुप स्टेज राउंड में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन एंटीगुआ में उन्होंने अमेरिका के खिलाफ धुआंधार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने पारी के चौथे ओवर में कुल 28 रन बनाए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 3 छक्के और एक चौका लगाया। डी कॉक की क्लास बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Quinton de Kock की बल्लेबाजी के आगे सारे प्लान हो जाते हैं फेल
साउथ अफ्रीका की पारी का चौथा ओवर जेस्सी सिंह ने डाला। यह गेंदबाज के स्पैल का पहला ही ओवर था। पहली ही गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम ने ड्राइव लगाते हुए कवर की ओर चौका जड़ा। मार्करम ने अगली गेंद पर एक रन भाग कर स्ट्राइक क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को दिया। ओवर की तीसरी गेंद का सामना करते हुए डी कॉक ने पुल शॉट लगाते हुए मिड-विकेट की ओर करारा चौका जड़ा।
अगली गेंद पर फिर मिड-विकेट को टारगेट करते हुए क्विंटन डी कॉक ने छक्का जड़ा, लेकिन यह गेंद नो-बॉल निकली। उन्होंने फिर अगली दो गेंदों पर भी गगनचुंबी छक्के जड़े। ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया और साउथ अफ्रीकी टीम ने इस ओवर में 28 रन बटोरे।
यहां देखें डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी का वो वीडियो-
A post shared by ICC (@icc)
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अमेरिका के खिलाफ 40 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी के 13वें ओवर में हरमीत सिंह के खिलाफ विकेट गंवाया। कप्तान एडेन मार्करन ने 32 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।