JP Duminy (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका टीम के सफेद गेंद बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि डुमिनी को टीम में यह जिम्मेदारी मार्च 2023 में राॅब वाॅल्टर की अगुवाई वाले सपोर्ट स्टाफ में दी गई थी।
डुमिनी साउथ अफ्रीकी टीम में मार्क बाउचर के जाने के बाद यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने श्रीलंका के जारी साउथ अफ्रीका दौरे के बीच खुद को, इस जिम्मेदारी से व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मुक्त कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले डुमिनी SA20 में पार्ल राॅयल्स की और घरेलू क्रिकेट में बोलेंड क्रिकेट टीम की कोचिंग कर चुके हैं। हालांकि, आने वाले समय में इस बात की संभावना कम ही कि वह फिर से क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) में इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
JP Duminy steps down as South Africa’s white-ball batting coach, citing personal reasons.
He had joined the role in March 2023 under Rob Walter’s tenure pic.twitter.com/MfVyuzRSFj
— CricTracker (@Cricketracker) December 6, 2024
इससे पहले जेपी डुमिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में छोड़ा था टीम का साथ
डुमिनी पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान सफेद गेंद वाली टीम के साथ थे, लेकिन इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्हें व्यक्तिगत कारणों से साउथ अफ्रीकी कैंप को छोड़ना पड़ा था। तो वहीं डुमिनी के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।
फिलहाल साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। इस सीरीज के बाद, साउथ अफ्रीका को घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। देखने लायक बात होगी कि क्या पाकिस्तान के इस दौरे से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को अपना नया बल्लेबाजी कोच मिल पाता है या नहीं?