BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SA vs SL: डरबन में जारी पहले टेस्ट के बीच साउथ अफ्रीका को झटका, ये खिलाड़ी हुआ बीच मैच से बाहर 

Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौर पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच 27 दिसंबर, 2024 से दोनों टीमों के बीच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जा रहा है।

तो वहीं इस मैच के दौरान चोटिल हुए बाॅलिंग ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। तो वहीं मुल्डर के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) को टीम में शामिल किया है।

बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने के दौरान उन्हें उंगली में चोट लगी थी, 26 वर्षीय खिलाड़ी की यह चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें पूरी सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है। इस चोट के कारण वह एक महीने तक लगभग किसी प्रकार के क्रिकेट में भाग नहीं ले सकते हैं।

Wicketkeeper-batter Matthew Breetzke has been named as his replacement for the second Test.#Tests #SAvsSL pic.twitter.com/1YuX4zJmyC

— CricTracker (@Cricketracker) November 29, 2024

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहले टेस्ट मैच का हाल

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो पहले टेस्ट मैच में आज 29 नवंबर को तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 69.3 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ट्रिस्टन स्टब्स 64* और टेंबा बावुमा 62* रन बनाकर मौजूद हैं। मेजबान साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर 374 रनों की मजबूत लीड हो गई है।

इससे पहले मैच में श्रीलंका की पहली पारी साउथ अफ्रीका की कमाल की गेंदबाजी के चलते महज 42 रनों पर सिमट गई। बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका का अब तक सबसे कम स्कोर भी था। श्रीलंका के लिए पहली पारी में सिर्फ कामिंडू मेंडिस 13 और लाहिरु कुमारा 10* ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच पाए थे।

तो वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन ने 7 और गेराल्ड कोअत्जी को 2 विकेट मिले। इसके अलावा कागिसो रबाडा को 1 विकेट मिला।

Exit mobile version