(Image Credit- Twitter X)
ICC World Test Championship points table after SA vs PAK 2024-25 1st Test: पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट के मामूली अंतर से हराने के बाद, साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने इसमें जगह बनाई।
तो वहीं साउथ अफ्रीका की जीत के बाद, भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की राह थोड़ी और मुश्किल हो गई है। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले श्रीलंका का दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से सफाया किया था। इस जीत के बाद प्रोटीज टीम को सिर्फ 1 जीत की तलाश थी, और वह तलाश सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खत्म हुई।
मुकाबले में पाकिस्तान से दूसरी पारी में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 148 रनों का टारगेट मिला था। हालांकि, इस छोटे टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने एक समय 99 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मार्को यान्सेन और कागिसो रबाडा की साझेदारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के मामूली अंतर से रोमांचक जीत हासिल कर ली।
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद, भारत की बढ़ी मुश्किलें
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की इस जीत ने भारतीय क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ा दी है। इस जीत के बाद भारत की लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। सेंचुरियरन बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका के 63.33 प्रतिशत अंक थे, जो इस जीत के बाद 66.67 प्रतिशत हो गए हैं।
तो वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच को देखकर लग रहा है कि यह ड्राॅ पर समाप्त हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया को ना सिर्फ सिडनी में होने वाला 5वां टेस्ट मैच जीतना होगा, बल्कि इस बात की भी प्रार्थना करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को घरेलू दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दें या सीरीज का कोई परिणाम नहीं निकले। इस समीकरण के बाद ही भारत WTC Final में जगह बना सकती है।