Tilak Verma (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में हार के बाद जबरदस्त वापसी की और 13 नवंबर को खेले गए तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराया। सेंचुरियन में संजू सैमसन तो एक बार फिर फ्लॉप रहे, लेकिन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने T20I करियर का पहला शतक बनाया। युवा खिलाड़ी ने अपनी शतकीय पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.07 का रहा। दोनों के शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
वहीं भारत ने लक्ष्य का बचाव किया और साउथ अफ्रीका को 208-7 के स्कोर पर रोका। हालांकि, फील्डिंग के दौरान तिलक वर्मा थोड़े मुश्किल में नजर आए, जब वह बाउंडी बचाने के चक्कर में सिर के बल गिर पड़े। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान अंतिम ओवर में उनके पास एक गेंद गई, जिसे पकड़ने के चक्कर में वह मैदान पर गिर पड़े और उनका सिर जोर से टकराया।
चिंता की कोई बात नहीं है- तिलक वर्मा
इसके बाद तिलक वर्मा सिर पकड़कर वहीं लेट गए। फिजियो ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें फील्डिंग जारी रखने की अनुमति दी गई। वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दी। उन्होंने बताया कि वह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।
इंडिया टुडे के हवाले से तिलक ने कहा, मैं ठीक हूं, रोशनी के कारण गेंद को ठीक से देख नहीं पाया, इसलिए कैच पकड़ना थोड़ा मुश्किल था लेकिन जीत से खुश हूं। इसके साथ ही 22 वर्षीय खिलाड़ी ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का आभार जताया कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा।
उन्होंने कहा कि, मैं कल्पना नहीं कर सकता और मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह मेरा सपना था और अपनी टीम के लिए शतक बनाने का यह सही समय था। यह एक प्रकास से सीरीज में एक प्रकार का निर्णायक था। दबाव में, यह एक अच्छी पारी थी। इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे (तीन पर) मौका दिया।