BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SA vs IND 3rd T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 106 रनों से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म 

SA vs IND 3rd T20I भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 106 रनों से हराया सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

#image_title

South Africa vs India, 3rd T20I (Image Credit- Twitter)

SA vs IND 3rd T20I: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 14 दिसंबर, गुरूवार को वांडरर्स स्टेडियम जोहानिसबर्ग में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।

भारत को मुकाबले में जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव के बाद कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूर्या ने मुकाबले में 56 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली, तो कुलदीप ने 2.5 ओवर में मात्र 17 रन देकर पांच विकेट निकाले।

तो वहीं इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। गौरतलब है कि टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टी20 मैच का हाल:

तो वहीं मैच के बारे में आपको बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 60 तो सूर्यकुमार यादव ने 100 रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो केशव महाराज व लिजाड विलियम्स को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा नांद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद जब साउथ अफ्रीका भारत से मिले 202 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह मेहमान टीम की फिरकी में फंस गई और 13.5 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई।

अफ्रीकन टीम के लिए डेविड मिलर ही 35 रनों की बड़ी पारी खेल पाए तो एडेन मार्करम ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। दूसरी तरफ भारत ने मैच में शानदार गेंदबाजी की, कुलदीप को 5 तो रविंद्र जडेजा को 2 विकेट मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार व अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।

India notches up a massive victory of 106 runs in the third T20I clash with South Africa in Johannesburg. 🇮🇳💪 pic.twitter.com/E8BC3taY7K

— CricTracker (@Cricketracker) December 14, 2023

ये भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने Sanath Jayasuriya को अपना नया क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया

Exit mobile version