SA vs IND 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)
SA vs IND 3rd T20I: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 14 दिसंबर, गुरूवार को वांडरर्स स्टेडियम जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रनों का एक मजबूत लक्ष्य रखा है।
तो वहीं भारतीय टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में स्टैंड इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूर्या ने मैच 56 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छ्क्के लगाए। साथ ही बता दें कि सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम भारत तीसरा टी20 मैच, पहली पारी का हाल:
मैच के बारे में आपको बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। हालांकि, भारत के दो विकेट (शुभमन गिल 12, तिलक वर्मा 0) जल्दी गिर गए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव की तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी ने टीम की मैच में शानदार वापसी करवाई।
जायसवाल ने 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छ्क्के की मदद से 60 रन बनाए, तो सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 100 रन बनाए। तो वहीं रिंकू सिंह (14) और जितेश शर्मा (4) बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो केशव महाराज व लिजाड विलियम्स को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा नांद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका भारत से मिले इस मजबूत लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?
Innings Break!
Captain @surya_14kumar ’s 100 (56) and @ybj_19’s 60 (41) steers #TeamIndia to 201/7 🙌
Over to our Bowlers now 👍#SAvIND pic.twitter.com/OpTQ1kzjWJ
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023