Skip to main content

ताजा खबर

SA vs IND, 2nd Test, Stats Preview: अश्विन-रोहित समेत गिल बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, जानें पूरी जानकारी यहां-

Team India (Photo Source: X/Twitter)

SA vs IND: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी फॉर्म बरकरार रखते हुए साउथ अफ्रीका सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर इस टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। डीन एल्गर दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि टेम्बा बावुमा चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। केएल राहुल ने सर्वाधिक 101 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे। डीन एल्गर ने 185 रनों की शानदार पारी खेली थी।

टीम इंडिया दूसरी पारी में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी। नांद्रे बर्गर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे, वहीं मार्को जेनसेन ने 3 विकेट और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं, जो टूट सकते हैं-

हेड टू हेड- भारत और साउथ अफ्रीका अब तक टेस्ट क्रिकेट में 43 बार आपस में टकराए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 18 बार और भारत ने 15 बार जीत हासिल की है। वहीं 10 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 2000 रन पूरा करने से रोहित शर्मा (1909) मात्र 91 रन दूर है।
टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने से शुभमन गिल (994) मात्र 6 रन दूर है।
टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए रविचंद्रन अश्विन (490) 10 विकेट दूर है।
रवींद्र जडेजा (548) इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 विकेट पूरा करने से मात्र 2 विकेट दूर है।
 टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने के लिए मार्को जेनसेन (48) को दो विकेट की जरूरत है।
सभी फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे करने के लिए लुंगी एन्गिडी (199) को मात्र एक विकेट की जरूरत है।

আরো ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस तरह से आउट हुए हैं Virat Kohli, आंकड़ों के जरिए जानें पूरी डिटेल्स-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 12 गेंदें खेलकर 5 रन पर आउट हुए। वह...

“यह आपके लिए है पापा…”, शानदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Harshit Rana (Photo Source: Instagram)हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने...

BGT 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए...

खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच...