Skip to main content

ताजा खबर

SA vs IND 2nd ODI : सेंट जॉर्ज पार्क में वनडे रिकॉर्ड और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

SA vs IND 2nd ODI : सेंट जॉर्ज पार्क में वनडे रिकॉर्ड और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

South Africa vs India: (Image Source: X)

भारत ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। पहले अर्शदीप सिंह (5/37) और आवेश खान (4/27) की शानदार गेंदबाजी ने मेजबान टीम को 116 रनों पर समेट दिया। इसके बाद डेब्यटेंट साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों ने भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये उल्टा पड़ गया और उनकी पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। केवल टोनी डी जोरजी और एंडिले फेहलुकवायो ने क्रमशः 28 और 33 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर कुल 9 विकेट झटके।

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी गंवाया। लेकिन साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की साझेदारी करके आसान जीत की नींव रख दी। अय्यर ने आउट होने से पहले 52 रन बनाए। इसके बाद साई सुदर्शन ने 55 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबेरहा में दूसरा वनडे मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और यहां उसका जीत का प्रतिशत 60.00% है। उसने 35 वनडे में से 21 में जीत दर्ज की है।


पिच रिपोर्ट-

सेंट जॉर्ज पार्क की पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है। इस कारण से हाई स्कोर वाले मुकाबले बहुत अधिक देखने को नहीं मिलते। पिछले पांच वनडे मैचों में केवल तीन मैचों में 250 रन से अधिक बने हैं। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना टीमें पसंद करती हैं, इसलिए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।


SA vs IND हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-

दोनों टीमों के बीच 92 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 39 मैचों जीत हासिल की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। तीन मैच बिना नतीजे के खत्म हुए। दक्षिण अफ्रीका में भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। मेन इन ब्लू ने 38 मैचों में से 11 में जीत दर्ज की है, जबकि मेजबान टीम ने 25 में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला।

कुल मैच 92
भारत की जीत 39
दक्षिण अफ्रीका की जीत 50
टाई 0
नो रिजल्ट 3
रद्द 0

सेंट जॉर्ज पार्क में वनडे रिकॉर्ड व आंकड़

कुल मैच 42
पहले बैटिंग करते हुए जीत 20
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीत 21
नो रिजल्ट 1
मैच टाई 0
पहली पारी का औसत स्कोर 233
हाईएस्ट टीम टोटल 335
लोवेस्ट टीम टोटल 112
हाईएस्ट सक्सेसफुल चेज 330
टॉस जीतकर मैच जीते 19
टॉस हारकर मैच जीते 22

SA vs IND 2nd ODI : संभावित प्लेइंग XI-

भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

আরো ताजा खबर

चैंपियन ट्राॅफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, PCB ने भी समय पर स्टेडियम की उपलब्धता सुनिश्चित की

Team India (Image Credit- Twitter X)Champions Trophy 2025: भारत ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। फलस्वरूप आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के...

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का...

गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी...

‘कोंस्टास वाली घटना के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए’ पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली अजीब मांग

Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई। हाई वोल्टेज सीरीज को इस बार ऑस्ट्रेलिया...