Virat Kohli, KL Rahul and Rinku Singh. (Image Source: X)
India’s tour South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने केएल राहुल (KL Rahul) को स्टैंडिंग ओवेशन दिया, जब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को शर्मनाक बल्लेबाजी पतन से बचाया।
केएल राहुल (KL Rahul) ने 27 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में यादगार शतकीय पारी खेली और भारतीय क्रिकेट टीम को मुश्किल से बाहर निकाला।
KL Rahul ने टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला
सेंचुरियन की चुनौतीपूर्ण पिच पर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे टॉप-आर्डर के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बावजूद, केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे बढ़कर मध्यक्रम और निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की और अपना 8वां टेस्ट शतक लगाते हुए भारत को शर्मनाक बल्लेबाजी पतन से बचाया।
यहां पढ़िए: SA v IND: फ्लॉप बल्लेबाजी को देख Sunil Gavaskar को आई Ajinkya Rahane की याद, कहा- वो होते तो कहानी कुछ और होती
दाएं-हाथ के बल्लेबाज के शानदार शतक ने टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बोर्ड पर 245 रनों का सम्मानजनक स्कोर पोस्ट करने में मदद की। राहुल ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें, स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी यादगार पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए।
Virat Kohli और Rinku Singh ने केएल राहुल के लिए बजाई तालियां
इस बीच, पूरा भारतीय खेमा केएल राहुल (KL Rahul) के लिए खुश था और ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनके शतक का जश्न मनाया। अपनी पारी खत्म होने के बाद जब राहुल ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तो (Virat Kohli) ने न सिर्फ उनके लिए तालियां बजाई, बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई।
वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी राहुल के लिए तालियां बजाते हुए नजर आए। अब विराट कोहली और रिंकू सिंह का राहुल की सराहना करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो और पोस्ट-
Centurion at Centurion once again! 🫡#KLRahul, TAKE A BOW!#TeamIndia‘s new keeper-batter rises to the occasion & brings up a memorable ton under tough circumstances.
His success mantra – Always #Believe!
Tune in to #SAvIND 1st Test
LIVE NOW | Star Sports Network pic.twitter.com/tYoDZNNJsV— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2023
Moment of the day…!!! 👑🤌🤗
Virat Kohli appreciated the innings of KL Rahul when he scored the century and when KL Rahul came to the dressing room, he went near to him and once again appreciated. 🫶🙌
KL Rahul, You well and truly deserve it man! 🫡❤️#ViratKohli #KLRahul pic.twitter.com/zkfkNKv29Q
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 27, 2023