Rohit Sharma and Sunil Gavaskar. (Image Source: Getty Images)
India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की T20I सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा T20I मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज और 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिल तोड़ देने वाली हार के बाद T20I और ODI सीरीज में आराम दिया गया है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान लौटेंगे।
Rohit Sharma को CWC 2023 फाइनल में मिली हार की भरपाई करना होगा: Sunil Gavaskar
जिसे लेकर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कहा कि यह टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके नेतृत्व में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार की भरपाई करने का मौका देगी, क्योंकि भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले 6 से 8 महीनों में काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा के ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी कि वो नंबर तीन, चार और पांच पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के ऊपर दबाव न आने दे। जो भी हो, यह रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की भरपाई करने का मौका है।”
यहां पढ़िए: रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर भारतीय स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान
यह काफी रोमांचक जंग होगी: जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने PTI को बताया, ‘ यह काफी अच्छी भारतीय टीम है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराना इतना आसान काम नहीं है। यह काफी अच्छी सीरीज होगी और एक से दो सत्र में हमें मुकाबले के बारे में पता चल जाएगा। दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। यह काफी रोमांचक जंग होगी।’