Skip to main content

ताजा खबर

SA vs IND 2023-24: “भारत होगी अच्छी टीम, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में….”: जैक्स कैलिस ने तो रोहित शर्मा की सेना के साथ जंग ही छेड़ दी

SA vs IND 2023-24 भारत होगी अच्छी टीम लेकिन दक्षिण अफ्रीका में जैक्स कैलिस ने तो रोहित शर्मा की सेना के साथ जंग ही छेड़ दी

India, Jacques Kallis and South Africa. (Image Source: Getty Images)

India’s tour of South Africa, SA vs IND: भारत घरेलू सरजमीं पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के उद्देश्य से जा रही है। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के अपने आगामी दौरे पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, तीन मैचों की ODI सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

भारत के इस अहम दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज पहले T20I मुकाबले के साथ 10 दिसंबर को हो रहा है, जबकि बहू-प्रतीक्षित टेस्ट सीरीज बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने बड़ा बयान दिया है।

यह एक करीबी मुकाबला होगा: Jacques Kallis

महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का मानना है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज करीबी होगी और एक या दो सेशन टीमों के भाग्य का तय कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम तगड़ी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराना उनके लिए बहुत मुश्किल है।

यहां पढ़िए: हार्दिक पांड्या के बाद अब मोहम्मद शमी के चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

जैक्स कैलिस ने PTI के हवाले से कहा: “यह भारतीय टीम अच्छी और मजबूत है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में हराना बहुत मुश्किल काम है। सेंचुरियन संभवतः दक्षिण अफ्रीका के लिए मददगार होगा और न्यूलैंड्स संभवतः भारत के अनुकूल होगा। यह एक अच्छी सीरीज होगी और एक या दो सत्रों में ऐसा टाइम आएगा कि एक टीम दूसरी से बेहतर खेल सकेगी। यह एक करीबी मुकाबला होगा। इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।”

यहां देखिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत का टेस्ट स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

আরো ताजा खबर

OMG! Nitish Kumar Reddy के परिवार की इस तस्वीर को देख आपको रोना आ जाएगा

(Image Credit- Instagram) MCG का मैदान हमेशा के लिए Nitish Kumar Reddy को याद रहेगा, जहां इसी मैदान पर रेड्डी ने अपना डेब्यू टेस्ट शतक लगाया है। वहीं इस दौरान...

“आज का दिन बहुत खास है, उसने…”, बेटे के शतक के बाद नीतीश रेड्डी के पिता का बयान आया सामने

Nitish Kumar Reddy and his Father (Photo Source: Getty Images) पूरा क्रिकेट जगत इस वक्त नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर बातें कर रहा है। 21 वर्षीय बल्लेबाज ने मेलबर्न में...

IPL 2025 की नीलामी में मयंक अग्रवाल गए अनसोल्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ दिया मात्र 45 गेंदों में मैच विनिंग शतक

Mayank Agarwal (PIC Source-x) आज यानी 28 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज...

F1 ड्राइवर ऑस्कर पियास्ट्री ने भी उठाया बॉक्सिंग डे टेस्ट का लुफ्त, Buggy कैमरा को भी किया ड्राइव, देखें वीडियो

Oscar Piastri (Pic Source-X) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट के खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन के खेल...