Virat Kohli. (Image Source: Star Sports X)
India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन आपको दुनिया के किसी भी कोने में मिल जाएंगे।
ऐसा ही एक नजारा सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान देखने को मिला। इस दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही केवल 38 रन बना पाए, लेकिन उनकी प्रसिद्धि ने उन्हें खेल के दोनों दिन सुर्खियों में बनाए रखा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले और दूसरे दिन सेंचुरियन के मैदान पर विराट कोहली के फैंस की कोई कमी नहीं थी।
विराट कोहली ने एक युवा फैन को RCB की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया
इस बीच, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर को विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक युवा दक्षिण अफ्रीकी फैन से मुलाकात की, जो इस समय चर्चा का विषय हैं। दरअसल, उस युवा फैन ने कोहली से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी पर ऑटोग्राफ मांगा।
यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: KL Rahul के शतक जड़ने के बाद Virat Kohli-Rinku Singh की खुशी का नहीं रहा ठिकाना; रिएक्शन ने बयां कर दिए सारे जज्बात
वह अपने साथ RCB की जर्सी लेकर आया था, और पूर्व भारतीय कप्तान ने उसे निराश नहीं किया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने युवा दक्षिण अफ्रीकी फैन की मुराद पूरी करते हुए RCB की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया, और साथ ही उसके साथ कुछ पल बिताए और तस्वीरें भी खिंचवाई।
यहां देखिए वो वीडियो:
ಕಣ ಕಣದಲ್ಲೂ ಕೆಂಪು 😍@imVkohli #SAvIND #Bangalore #KingKohli pic.twitter.com/oSMbjvGr6E
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) December 27, 2023
आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस वर्तमान में RCB के कप्तान हैं, और इससे पहले एबी डिविलियर्स भी इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं, इसलिए इसकी फैन फॉलोविंग का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली केवल एक नेट सेशन के साथ उतरे, और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पहली पारी में 64 गेंदों में केवल 38 रन बना पाए, और कगिसो रबाडा का शिकार हो गए थे।