KL Rahul and Marco Jansen. (Image Source: X)
India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहु-प्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में हो चुका है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने टीम इंडिया के सभी दिग्गजों की चित कर दिया, हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।
कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के महत्वपूर्ण विकेटों के साथ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चलता कर अपने पांच विकेट हॉल पूरे किए। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने शानदार अर्धशतक के साथ सेंचुरियन में पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को 208/8 पर पहुंचा दिया।
Marco Jansen ने सेंचुरियन में KL Rahul को स्लेज किया
इस बीच, केएल राहुल (KL Rahul) जिस तरह से पूरे दिन टिके रहे, उससे दक्षिण अफ्रीका का खेमा थोड़ा चिंतित नजर आया, और आखिरकार मार्को जानसेन (Marco Jansen) अपनी निराशा को स्लेजिंग के रूप में बाहर आने से रोक नहीं पाए। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मार्को जानसेन (Marco Jansen) के खिलाफ बैक-टू-बैक बाउंड्री लगाई, जिससे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्रोधित हो गए।
यहां पढ़िए: दिसंबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
खैर, केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर और मैदान के बाहर अपने शांत और मिलनसार व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई जब सेंचुरियन में पहले टेस्ट के पहले दिन मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने स्लेजिंग करते हुए उनका दिमाग खराब करने कोशिश की।
जानसेन आक्रामकता के साथ राहुल पर भड़के हुए नजर आए और कुछ शब्द भी कहे, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद भारतीय बल्लेबाज ने युवा तेज गेंदबाज की स्लेजिंग का मुस्कुराते हुए जवाब दिया। जानसेन द्वारा की गई स्लेजिंग पर राहुल की शांत अप्रोच की सोशल मीडिया पर सभी तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो और तस्वीरें –
#SA #KLRahul is so calm & cool but not his brother #ViratKohli keep in mind ha 😄
Better to be don’t sledge with him.#INDvsSA pic.twitter.com/KjCuaG5bLW— Shaik Bashumiya (@SKwithKL) December 27, 2023
Swagger KL Rahul bodied Marco with his smile. 😹🔥 pic.twitter.com/pEsIfmqoSB
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) December 26, 2023
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) December 26, 2023
आपको बता दें, केएल राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 105 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे, और इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।