Virat Kohli and Vikram Rathour. (Image Source: Getty Images)
India’s tour of South Africa, 2023-24, SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहु-प्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास नहीं कर पाए।
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) केवल एक नेट सेशन के साथ उतरे, और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पहली पारी में 64 गेंदों में केवल 38 रन बना पाए, और कगिसो रबाडा का शिकार हो गए। कोहली ने अपना विकेट उस समय गंवाया जब भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी सख्त जरूरत थी, क्योंकि मेहमान टीम 90+ के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी।
कगिसो रबाडा के स्विंगर से चकमा खा गए Virat Kohli
इस बीच, दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने प्रिटोरिया के टक्स ओवल में खेले गए एकमात्र तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था, और इतनी अहम टेस्ट सीरीज से पहले केवल एक नेट सेशन किया था। तो कई लोगों के दिमाग में सवाल है कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान प्रैक्टिस में कमी के कारण सेंचुरियन की पिच पर – जहां काफी उछाल मिल रहा था और वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे – कगिसो रबाडा के स्विंगर से चकमा खा गए।
यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: चौके खाकर बौखलाए मार्को जानसेन को स्वैगर केएल राहुल ने अपनी मुस्कान से किया चित
हालांकि, टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने करियर के इस चरण में बहुत अधिक ट्रैंनिंग और नेट सेशन की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें, कोहली ने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान पांच चौके लगाए थे।
विराट को ज्यादा अभ्यास की जरूरत नहीं है: विक्रम राठौर
विक्रम राठौर ने सेंचूरियन में स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “विराट कोहली अपने करियर के जिस पड़ाव पर हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें ज्यादा अभ्यास की जरूरत है। विराट खूब बल्लेबाजी करता है और खूब ट्रेनिंग करता है। इसलिए, अगर उसने कुछ दिन कम अभ्यास किया, तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। हमने देखा, वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लगा ही कि वह छह महीने के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है।”