Virat Kohli. (Image Source: X)
India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्माक हार झेलनी पड़ी, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 38 और 76 रन बनाए, लेकिन वह टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों की अपमानजनक हार से नहीं बचा पाए।
Virat Kohli ने सेंचुरियन में रचा इतिहास
हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इतिहास रचने में कामयाबी जरूर हासिल की। बॉक्सिंग डे टेस्ट में 114 रन बनाते ही विराट कोहली (Virat Kohli) सात अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
यहां पढ़िए: “हम इसलिए हारे क्योंकि…..”- Rohit Sharma ने इन लोगों पर फोड़ा सेंचुरियन की हार का ठीकरा
अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज के नाम इस साल 2023 में खेल के तीनों प्रारूपों में कुल 2006 रन है, और इसके साथ ही वह 146 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में 2000 या 2000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले कोहली ने साल 2012 (2186 रन), 2014 (2286 रन), 2016 (2595 रन), 2017 (2818 रन), 2018 (2735 रन) और 2019 (2455 रन) में 2000 से अधिक रन बनाए थे।
यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर है विराट कोहली
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहली बार साल 1877 में खेला गया था, और तब से लेकर अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कोहली है।
HISTORY.
Virat Kohli becomes the first player to complete 2000 runs in 7 calendar years. 🐐🫡 pic.twitter.com/GNKwcj56a1
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2023
अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट की बात करे तो कोहली और केएल राहुल के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी हमले को झेल नहीं पाया और एक बार फिर इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने का भारत का सपना अधूरा रह गया। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम मैच 3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।