Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)
SA vs IND: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। माना जा रहा था कि चहल को टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बने। वह हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे और इसको लेकर भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई थी।
बहरहाल, अब युजी चहल एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित होंगे और इससे उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा। चहल के टी-20 के बजाय वनडे टीम में चुने जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजेरकर (Sanjay Manjrekar) ने खुलकर बात की है।
वे कहते हैं वह चहल को एक टी-20 गेंदबाज मानते हैं और वनडे प्रारूप में चहल के खेलने की उम्मीद नहीं करते। इसके अलावा उन्होंने भारतीय गेंदबाजी इकाई के बारे में भी बात की।
जानिए क्या कहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने
संजय मांजेरकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, फिर से यह वर्कलोड मैनेजमेंट है, लेकिन मैं इस बात से काफी उत्साहित हूं कि दीपक चाहर वापस आ गए हैं। मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में पसंद करता हूं। आवेश खान को एक और मौका मिला है। मुकेश कुमार भी आए हैं, जो एक भरोसेमंद गेंदबाज हैं।
उन्होंने चहल के वनडे टीम में शामिल होने पर कहा कि, मैं मानता हूं कि युजवेंद्र टी-20 क्रिकेट के लिए एक उपयुक्त गेंदबाज हैं। वहां टीम को रवि बिश्नोई जैसा कोई मिल गया है। मैं उनके वनडे टीम में चुने जाने पर हैरान हूं।
मांजेरकर ने बल्लेबाजी इकाई के बारे में बात की और कहा कि वनडे सेटअप में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को देखकर वे काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के भी वनडे टीम में होने से उन्हें काफी खुशी है। वह इस युवा ब्रिगेड को खेलते हुए देखना का इंतजार कर रहे हैं।