BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SA vs IND : तीसरे टी-20 में शुभमन गिल के DRS नहीं लेने पर नाराज दिखे हेड कोच राहुल द्रविड़

SA vs IND : तीसरे टी-20 में शुभमन गिल के DRS नहीं लेने पर नाराज दिखे हेड कोच राहुल द्रविड़

#image_title

SA vs IND (Photo Source: X/Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 के दौरान भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ उस वक्त बेहद नाराज हुए जब शुभमन गिल DRS लेने में विफल रहे और LBW होकर वापस लौट गए। गिल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े यशस्वी जायसवाल से सलाह मशविरा किया, लेकिन वह भी डीआरएस लेने के पक्ष में नहीं गए।

दरअसल, मैच के तीसरे ओवर में गिल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। केशव महाराज की गेंद पर गिल ने स्वीप मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। साउथ अफ्रीकी टीम की जोरदार अपील के बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

गिल ने डीआरएस नहीं लिया और वे पवेलियन लौट गए। हालांकि, रिप्ले में साफ देखा गया कि अगर शुभमन गिल ने DRS लिया होता तो वे आउट होने से बच जाते। इसी दौरान राहुल द्रविड़ को नाराज होते हुए देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये रहा वायरल वीडियो-

pic.twitter.com/x60nEazj1j

— Cricket Videos (@cricketvid123) December 14, 2023

मुकाबले की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव गेंद के साथ चमके और उन्होंने 5 विकेट हासिल किए।

सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। हालांकि, फील्डिंग के दौरान वे चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने जिम्मेदारी संभाली।

मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी इंजरी को लेकर कहा, “मैं अच्छा हूं और अच्छी तरह चल रहा हूं। जीतना हमेशा खुशी देता है। हम कुछ निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहते थे। सोच थी कि पहले बल्लेबाजी करें। बोर्ड पर कुछ रन लगाएं और डिफेंड करें।

Exit mobile version