Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल 28 दिसंबर, गुरूवार को समाप्त हुआ। बता दें कि इस मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से हराया है। दूसरी ओर, इस मैच में हारने के बाद भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है।
बता दें कि मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुर्माना लगाया है। मैच में भारत को तय समय में गेंदबाजी खत्म करने से दो ओवर लेट पाया गया, जिसके बाद क्रिकेट की सर्वोच्च संस्थान ने भारत पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम पर यह जुर्माना आईसीसी की एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्राॅड ने लगाया है।
तो वहीं स्लो ओवर रेट के नियम के बारे में आपको बताएं तो आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट (खिलाड़ी और खिलाड़ियों से जुड़ी चीजें) के आर्टिकल 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो उस टीम के खिलाड़ियों पर प्रति ओवर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है।
🚨 JUST IN: India have been penalised for slow over rate during the first #WTC25 Test against South Africa.
Details ⬇️https://t.co/dSqixki92Z
— ICC (@ICC) December 29, 2023
भारत WTC 2025 में पांचवें नंबर पर खिसका
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टेस्ट मैच हारने के बाद, भारतीय टीम तीन मैच बाद 16 अंक और अंक प्रतिशत 44.44 लिए पांचवे स्थान पर मौजूद थी। हालांकि, स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम के अंकों में कटौती की गई है। फिलहाल वह 14 अंक और 38.89 अंक प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे, नंबर छह पर आ गई है।