SA vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup 2024, SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला आज (10 जून) न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है, लेकिन यह फैसला गलत साबित होते हुए नजर आ रहा है। क्योंकि टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। टीम ने 23 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
SA vs BAN: बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने पावरप्ले में लिए 3 बड़े विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। ओवर की आखिरी गेंद पर तंजीम हसन साकिब के खिलाफ रीजा हेंड्रिक्स गोल्डन डक पर LBW आउट हुए थे। तंजीम हसन ने फिर तीसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड किया। क्विंटन डी कॉक ने 11 गेंदों में एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रनों की पारी खेली।
दोनों ओपनर का विकेट गंवाने के बाद कप्तान एडेन मार्करम के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन मार्करम भी आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। चौथे ओवर में तस्कीन अहमद ने एडेन मार्करम (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तंजीम हसन साकिब ने फिर अपने स्पैल का तीसरा ओवर डालते हुए ट्रिस्टन स्टब्स पर शिकंजा कसा।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स कवर्स की ओर शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन शाकिब अल हसन ने डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। स्टब्स को आज डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। और साउथ अफ्रीका को पावरप्ले के अंदर 23 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा। बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने पावरप्ले में 4 विकेट खोकर मात्र 25 रन बनाए।
Reeza Hendricks – (LBW) Tanzim Hasan Sakib
Quinton de Kock – (B) Tanzim Hasan Sakib
Aiden Markram – (B) Taskin Ahmed
Tristan Stubbs – (C) Shakib B Tanzim Hasan SakibBangladesh pacers have given a solid start in the first five overs.
📸: Disney + Hotstar pic.twitter.com/oIVH4RjhZb
— CricTracker (@Cricketracker) June 10, 2024
नीदरलैंड्स के खिलाफ भी साउथ अफ्रीका की बैटिंग ऑर्डर का हुआ था कुछ ऐसा ही हाल
आपको बता दें नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी साउथ अफ्रीका की बैटिंग ऑर्डर का कुछ ऐसा ही हाल था। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 12 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। रीजा हेंड्रिक्स (3), क्विंटन डी कॉक (रन-आउट), एडेन मार्करम (0), और हेनरिक क्लासेन (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 37 गेंदों में 33 रन बनाए। और डेविड मिलर की 51 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी के बल पर टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।