SA vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए सर्वाधिक 174 रनों की पारी खेली।
SA vs BAN: एडन मार्करम ने खेली कप्तानी पारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को झटके जल्दी लगे थे। टीम ने महज 36 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। रीजा हेंड्रिक्स सातवें ओवर में शोरिफुल इस्लाम के हाथों (12 रन) पर बोल्ड हो गए। वहीं फिर अगले ही ओवर में रासी वैन डर डुसेन मेहदी हसन मिराज के हाथों LBW आउट हो गए।
लेकिन फिर एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए चार्ज संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान एडन मार्करम ने 69 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। एडन मार्करम 31वें ओवर में शाकिब अल हसन के हाथों विकेट गंवा बैठे।
यह भी पढ़े- Cricket Buzz: जाने 24 अक्टूबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल
क्विंटन डी कॉक और क्लासेन ने खेली धुआंधार पारी
क्विंटन डी कॉक पिछले दो मैचों में उतने शानदार नजर नहीं आए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वानखेड़े में डी कॉक धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 174 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन शतक से जरूर चूके, लेकिन उन्होंने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए 49 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली।
डेविड मिलर ने 34 रन की नाबाद पारी टीम के लिए खेली। बांग्लादेशी गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो हसन महमुद ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया, वहीं शाकिब अल हसन, शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।