SA vs AUS (Photo Source: X/Twitter)
SA vs AUS: ICC ODI World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को ईडन-गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने 9 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज को दूसरे स्थान पर खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
SA vs AUS यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
साउथ अफ्रीका:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा
ऑस्ट्रेलिया:
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
SA vs AUS हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप में-
मैच– 7
साउथ अफ्रीका- 3
ऑस्ट्रेलिया– 3
टाई- 1
पिछले मैच में कैसा था दोनों टीमों का प्रदर्शन-
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 32 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। मिचेल मार्श ने 177 रन की नाबाद पारी टीम के लिए खेली थी। वहीं स्टीव स्मिथ ने (63 रन) और डेविड वॉर्नर ने (53 रन) बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 32 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। मिचेल मार्श ने 177 रन की नाबाद पारी टीम के लिए खेली थी। वहीं स्टीव स्मिथ ने (63 रन) और डेविड वॉर्नर ने (53 रन) बनाए थे।
जाने कैसा रहेगा ईडन-गार्डन की पिच का हाल-
ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मदद होती है। मैच के शुरुआत में उछाल मिल सकता है, लेकिन फिर पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिलती है।