Ravindra Jadeja and David Miller. (Photo Source: Twitter)
दूसरा टी-20 मैच पांच विकेट से हारने के बाद, भारत ने सीरीज के तीसरे और अंतिम गेम में जोरदार वापसी की और गुरुवार, 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव ने मेन इन ब्लू के लिए क्रमशः बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को सीरीज हारने से बचा लिया।
भारतीय जोड़ी के अविश्वसनीय प्रदर्शन के अलावा, मैच की दूसरी पारी में DRS की अनुपलब्धता ने भी सुर्खियां बटोरीं। इस एक गलती के कारण भारत को मैच गंवाना पड़ सकता था क्योंकि पारी के नौवें ओवर में स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को DRS में तकनीकी खराबी आने की वजह से रवींद्र जड़ेजा के खिलाफ जीवनदान मिला।
दरअसल साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने 8वें ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ दो छक्के मारे। लेकिन फिर जडेजा ने एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। यह गेंद सीधी रही और डेविड मिलर के बल्ले में लगने के बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में चली गई। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर बोंगानी जेले ने उसे नॉट आउट दिया।
SA v IND: यहां देखिए डेविड मिलर और कुलदीप यादव का वो वीडियो
pic.twitter.com/SoS35pZZgW
— Virat Sharma (@ViratSharm39743) December 14, 2023
— Virat Sharma (@ViratSharm39743) December 14, 2023
जब मिलर के खिलाफ अपील हुई तो टीम इंडिया के पास दोनों DRS बचे थे। लेकिन इसके बाद भी चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह कप्तान कर रहे रवींद्र जडेजा DRS नहीं ले पाए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समय DRS काम ही नहीं कर रहा था। अंपायर ने कुछ समय पहले ही दोनों टीमों को इसकी जानकारी दे दी थी। जब रिप्ले आया तो उसमें साफ दिखा कि गेंद मिलर के बल्ले का मोटा किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथ में गई है।
अंततः 14वें ओवर में मिलर 35 (25) रन पर आउट हो गए, उनको कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया और दक्षिण अफ्रीका को 95 रन पर समेट दिया। हालांकि, अगर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए मैच जीतने वाली एक और पारी खेलने गया था, तो यह एक बहुत बड़ा विवाद बन सकता था।