गुरुवार, 15 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। इस मैच में भारत के लिए बल्ले से सूर्यकुमार यादव तो गेंद के साथ कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ी चोट लगी थी और वो स्पोर्ट स्टाफ के कंधो पर बाहर गए। सूर्या चल भी नहीं पा रहे थे। सूर्यकुमार यादव गेंद को रोकने के दौरान अपना एंकल चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद सूर्या तुरंत मैदान से बाहर गए और वो बाकी के ओवरों में फील्डिंग के लिए मैदान पर वापस भी नहीं आए। सूर्यकुमार यादव इसके बाद जब मैच के बाद प्रजेंटेशन के लिए मैदान पर आए तो लड़खड़ाते नजर आए।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौराब सूर्यकुमार यादव ने दी चोट को लेकर अपडेट
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव से जब उनकी चोट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,”मैं अच्छा हूं, मैं चलने में सक्षम हूं इसलिए यह उतना सीरियस नहीं लग रहा है। शतक बनाना अद्भुत था और खासकर जब यह जीत के मकसद से आया हो। एक बॉक्स जिस पर हम टिक करना चाहते थे वह था क्रिकेट का निडर ब्रांड खेलना। वास्तव में खुशी है कि लड़कों ने बहुत अच्छा करैक्टर दिखाया। कुलदीप कभी भी तीन विकेट या चार विकेट से खुश नहीं होते।”
गौरतलब है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। उनके अलावा तीसरे टी-20 मैच में शतकीय पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच की चुना गया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के लिए ऐसे में सीरीज के तीसरे मैच में जीत दर्ज करना जरुरी था।