Arshdeep Singh (Photo Source: Getty Images)
दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें आज (17 दिसंबर) तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने गेंद से कहर बरपाया, खासकर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने। अर्शदीप ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 5 विकेट लिए।
इसी के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी और रासी वान डेर डुसेन के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को तहश-नहश कर दिया। बाद में उन्होंने खतरनाक हेनरिक क्लासेन और ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो का विकेट अपने नाम किया।
अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान
अपनी इस शानदार गेंदबाजी को लेकर अर्शदीप सिंह ने कहा कि, “मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश कर रहा था। मैंने वनडे में अपना खाता नहीं खोला था। पारी में पांच विकेट के साथ शुरुआत करना बहुत अच्छा था। विकेट मददगार था। जब हमने बातचीत की, तो हमने सोचा कि ज्यादा हलचल नहीं होगी। लेकिन हम आश्चर्यचकित थे, वहां हवा भी चल रही थी इसलिए योजना यह थी कि इसे विकेट टू विकेट रखा जाए और LBW/बोल्ड की तलाश की जाए।’
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप और आवेश खान ने उस फैसले को सही साबित होने नहीं दिया। केवल डी जोरजी (22 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 28) और फेहलुकवायो (49 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 33) ही बल्ले से कुछ योगदान दे सके और अंत में दक्षिण अफ्रीका 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गया।
अर्शदीप (5/37) और अवेश (4/27) भारत के शीर्ष गेंदबाज थे। वहीं कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। वहीं जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तो भारत ने साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।