RSA v IND (Photo Source: Twitter)
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल जोहान्सबर्ग के न्यू वंडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 78 रनों से दक्षिण अफ्रीका को मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन की शतकीय पारी के बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर खेलने के बाद 218 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में यह कारनामा किया था।
SA v IND: भारत की तरफ से संजू सेमसन ने लगाया शानदार शतक
पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद टीम के लिए अपना डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार ने आते ही आक्रामक शॉट खेलना शुरू किये। रजत ने 16 ने गेंदों पर 22 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़े। दूसरे छोर पर खड़े साईं सुदर्शन 10 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। 49 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 52 रनों की अहम साझेदारी की। केएल राहुल 21 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।
इसके बाद संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ शानदार साझेदारी की। दोनों के बीच 116 रनों की शतकीय साझेदारी हुई जिसमें तिलक वर्मा 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
अंत में रिंकू सिंह के 38 रन और वॉशिंटन सुन्दर के 14 रनों के चलते भारतीय टीम ने 296/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो नांद्रे बर्गर को 2 विकेट और लिजाड विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।
SA v IND: अर्शदीप और आवेश के आगे बेबस नजर आए भारतीय बल्लेबाज
297 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने एक बार ठोस शुरुआत की। रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डे जॉर्जी के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। हेंड्रिक्स 19 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अक्षर पटेल ने 2 रनों के निजी स्कोर पर रासी वैन डर डूसेन को पवेलियन की राह दिखाई।
तीसरे विकेट के लिए कप्तान मार्करम और जॉर्जी ने 65 रन जोड़े लेकिन उसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाएं। जॉर्जी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 87 गेंदों पर 81 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान मार्करम ने 36, तो क्लासेन 21 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 218 रनों पर समेट दिया और 78 रनों से मुकाबला और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता हाथ लगी तो 1-1 विकेट अक्षर पटेल और मुकेश कुमार के नाम रहा।