BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

RR vs RCB Head to Head in IPL: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड आंकड़े

RR vs RCB Head to Head in IPL राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड आंकड़े

RR vs RCB Head to Head in IPL राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड आंकड़े

RCB & RR (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 6 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें छह विकेट से जीत मिली थी।

वहीं उससे पहले भी उन्होंने दो मुकाबले खेले थे, जहां उन्हें जीत मिली थी। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उन्होंने इस सीजन चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक में जीत मिली है। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में।


RR vs RCB Head to Head Record in IPL (राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: हेड टू हेड)

कुल मैच RCB जीता RR जीता टाई नो रिजल्ट
30 15 12 0 3

Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Head to Head

तारीख विनर जीत का अंतर वेन्यू
14-मई-2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 112 रन जयपुर
23-अप्रैल-2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 रन बेंगलुरु
27-मई-2022 राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट अहमदाबाद
26-अप्रैल-2022 राजस्थान रॉयल्स 29 रन पुणे
5-अप्रैल-2022 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 विकेट मुंबई
29-सितंबर-2021 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेट दुबई
22-अप्रैल-2021 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 विकेट मुंबई
17-अक्टूबर-2020 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेट दुबई
3-अक्टूबर-2020 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 विकेट अबू धाबी
30-अप्रैल-2019 नो रिजल्ट बेंगलुरु
2-अप्रैल-2019 राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट जयपुर
19-मई-2018 राजस्थान रॉयल्स 30 रन जयपुर
15-अप्रैल-2018 राजस्थान रॉयल्स 18 रन बेंगलुरु
19-मई-2015 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 71 रन पुणे
28-अप्रैल-2015 नो रिजल्ट बेंगलुरु
23-अप्रैल-2015 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 विकेट अहमदाबाद
10-मई-2014 राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट बेंगलुरु
25-अप्रैल-2014 राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट अबू धाबी
28-अप्रैल-2013 राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट जयपुर
19-अप्रैल-2013 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेट बेंगलुरु
22-अप्रैल-2012 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 46 रन Jaipur
14-अप्रैल-2012 राजस्थान रॉयल्स 59 रन बेंगलुरु
10-मई-2011 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 विकेट जयपुर
18-अप्रैल-2011 रद्द बेंगलुरु
13-अप्रैल-2010 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 विकेट जयपुर
17-मार्च-2010 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 विकेट बेंगलुरु
6-मई-2009 राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट सेंचुरियन
17-अप्रैल-2009 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 75 रन केप टाउन
16-मई-2008 राजस्थान रॉयल्स 65 रन जयपुर
25-अप्रैल-2008 राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट बेंगलुरु
Exit mobile version