
Quinton De Kock (Pic Source-X)
आज यानी 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए छठे आईपीएल 2025 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। रॉयल्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। रियान पराग की बात की जाए तो उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 25 रन बना सके। अपनी इस पारी के दौरान रियान पराग ने तीन छक्के जड़े। संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए।
यशस्वी जायसवाल ने 29 रन की पारी खेली, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 16 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। टीम की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट स्पेंसर जॉनसन ने लिया।
क्विंटन डी कॉक ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर दबाव डाला। कोलकाता ने इस मैच को 18 ओवर के भीतर ही जीत लिया। टीम की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97* रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
मोईन अली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरे मैच में दूसरी हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो पहला मैच हारने के बाद उन्होंने दूसरे मैच को अपने नाम कर लिया है।
Rajasthan Royals in this season #RRvsKKR pic.twitter.com/OJdPcByqr4
— Binod (@wittybinod) March 26, 2025
“Ye le 150 rupye, aaj ground me ghus ke mere pair chhuna hai tujhe”
Riyan Parag PR Level#RRvsKKR pic.twitter.com/lMSvcYWeS1
— CricRaj (@Jaatp04) March 26, 2025
Riyan parag ke fan bhi hai kya
#RRvsKKR pic.twitter.com/xET4TxVvfR
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳
(@printf_meme) March 26, 2025
Riyan Parag
pic.twitter.com/1EIU9S3gIN
— Gagan
(@1no_aalsi_) March 26, 2025
Lesson for riyan parag and every youngsters – Never choose a failed captain as your idol
pic.twitter.com/4llTpVdPpT
— 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐮 (@Ro_45stan) March 26, 2025
#KKRvsRR
Dravid cutting of Riyan Parag internet after the match: pic.twitter.com/UKaEE1xtWi—
رومانا (@RomanaRaza) March 26, 2025
Fan Touching Riyan Parag Feet
#RRvsKKR pic.twitter.com/NUS1AOllwa
— chacha (@meme_kalakar) March 26, 2025
“Ye le 500 rupye, aaj ground me ghus ke mere pair chhuna hai tujhe”
Riyan Parag PR Levelpic.twitter.com/FtYup5Kobp
— शिवाय (@mohbhangpiya) March 26, 2025
Riyan Parag
pic.twitter.com/fySPdGj7O7
— Vivek (@hailKohli18) March 26, 2025