
RR vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)
एक रोमांचक मुकाबले में, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, जो 26 मार्च को शाम 7:30 बजे गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमों ने अपने पहले मैच हारे थे। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया था। ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन ने उस मैच में टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा करने में वो नाकाम रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात दी। हालांकि अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक बनाया, लेकिन उनकी टीम स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी। हम आपको बताएंगे कि इस मैच के लिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।
कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं। अब राजस्थान और कोलकाता दोनों ने 14-14 मैच खेले हैं। वहीं एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। इस आंकड़े को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है।
IPL 2025: RR vs KKR दोनों टीमों का स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फुल स्क्वाॅड: वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे
राजस्थान राॅयल्स (RR) का फुल स्क्वाॅड: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे