Skip to main content

ताजा खबर

RR vs KKR: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ी रियान की राजस्थान, होमग्राउंड में मिली करारी हार

RR vs KKR: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ी रियान की राजस्थान, होमग्राउंड में मिली करारी हार

RR vs KKR (Photo Source: Getty)

IPL 2025 का छठा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने थीं। इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने 8 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 15 गेंद रहते 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।

RR की बल्लेबाजी इस मैच में रही फ्लॉप

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के लिए इस मैच में शुरुआत शानदार हुई थी। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। वैभव अरोड़ा ने चौथे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को बोल्ड किया। वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा रियान पराग और जायसवाल ने संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पराग 25 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा नीतीश राणा ने आठ, वानिंदु हसरंगा ने चार, शुभम दुबे ने नौ, जोफ्रा आर्चर ने 16 रन बनाए। वहीं, महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे क्रमश: एक और दो रन बनाकर नाबाद रहे।  केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, स्पेंसर जॉनसन को आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर के रूप में एक सफलता मिली।

क्विंटन डी कॉक ने खेली शानदार पारी

रन चेज में कोलकाता की शुरुआत भी शानदार रही। पहले विकेट के लिए मोईन अली और क्विंटन डी कॉक ने 41 रन जोड़े। मोईन 12 गेंदों में 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद डी कॉक ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। रहाणे 15 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। रहाणे के बाद डी कॉक ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 61 गेंदों में 97* रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं उनका साथ देने के लिए आए अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोलकाता ने इस मैच में 15 गेंद रहते जीत लिया।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: SRH के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने को तैयार केएल राहुल, मैच-10 के दोनों टीमों की प्लेइंग XI जाने यहां

KL Rahul (Pic Source-X)इस समय आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में टॉस...

IPL 2025: MI vs KKR मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium Pitch (Social Media: Photo Source: X)आईपीएल 2025 में 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की...

IPL 2025: SRH की DC के खिलाफ़ खराब शुरुआत, शुरुआती तीन ओवर में ही खो दिए तीन महत्वपूर्ण विकेट

SRH (Pic Source-X)आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में टॉस जीत...

DC vs SRH: मिचेल स्टार्क के आगे बेबस दिखे ट्रैविस हेड, सस्ते में लौटे पवेलियन

Mitchell Starc dismissed Travis Headआईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मुकाबले...