
Malaika Arora spotted with Kumar Sangakkara
आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के साथ स्पॉट हुईं और राजस्थान रॉयल्स को चीयर करती हुई नजर आईं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो व तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें मलाइका अरोड़ा राजस्थान रॉयल्स की टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि वह RR टीम को सपोर्ट करने पहुंची हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर ने लिखा कि क्या मलाइका अरोड़ा संगाकारा को डेट कर रही हैं?
गौरतलब है कि इस दावे में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में बनी हुई हैं और फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।
यहां देखें सोशल मीडिया पोस्ट
Malaika Arora in the rr dugout
Watching csk vs rr#CSKvsRR pic.twitter.com/im9ZweL9tI
— Bhargav (@Bhargav76605307) March 30, 2025
Is Malaika Arora dating sangakaara ???#MalaikaArora #RRvsCSK #JoinIndianArmy #45TheMovie #EidMubarak #VikramotsavUjjainMP #WatchSikandarInTheatresNow pic.twitter.com/P1c66nsNjK
— Aditi (@glamourworld77) March 30, 2025
Malaika Arora and Kumar Sangakara together in Guhawati supporting Rajasthan Royals #CSKvRR #CSKvsRR pic.twitter.com/TKx1aRTcxh
— Aman Deep Saxena (@aman_saxena_03) March 30, 2025
Ufff
#MalaikaArora pic.twitter.com/fKvTZbx45H
— Anjaam 𝕏 (@TheAnjaamAnjaan) March 29, 2025
इससे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ और खलील अहमद ने मैच की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने संजू सैमसन (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99/2 था और RR एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने अपने अंतिम ओवर में नीतीश राणा का विकेट चटकाकर सीएसके को बड़ी राहत दिलाई। आउट होने से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने तेजी से रन बटोरते हुए 28 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया।
मथीशा पथिराना और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की, जिसका नतीजा रहा कि राजस्थान का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका। राजस्थान ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। सीएसके की ओर से खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।