Rajasthan Royals (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024 Playoffs: Rajasthan Royals (RR) Qualification Scenario: आईपीएल के 17वें सीजन का 50वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ। जिसमें भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश रेड्डी और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों के दम पर राजस्थान के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जवाब में राजस्थान की टीम यशस्वी-रयान की शतकीय साझेदारी के दम पर 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी।
SRH vs RR मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल
इस मैच के बाद पॉइंट्स में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के बाद अंकतालिका में छलांग लगाई है। टीम 10 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स एक पायदान नीचे खिसक कर पांचवें स्थान पर आ गई है।
वहीं, राजस्थान हार के बाद अब भी 10 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि वह अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं हुए हैं।
IPL 2024 Playoffs: Rajasthan Royals (RR) Qualification Scenario (राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल प्लेऑफ सिनेरियो)
आईपीएल 2024 की मौजूदा अंक तालिका का एक दिलचस्प पहलू है। आमतौर पर 16 अंक के साथ टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही जाती है और टॉप 4 में अपना नाम पक्का कर लेती है। लेकिन इस बार मामला बेहद ही मजेदार है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को छोड़कर हर टीम के पास अभी भी 16 अंक तक पहुंचने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है।
इसलिए, राजस्थान की अगली जीत टॉप चार में जगह बनाने और आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। राजस्थान रॉयल्स को 4 मैचों में सिर्फ एक जीत की जरूरत है।